
मंदसौर। सुवासरा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 70 हजार रुपए का 35 किलो डोडाचूरा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आरोपी अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर कहीं जाने वाला है। मौके पर तुरंत दबिश दी जाए तो आरोपी गिरफ्त में आ सकता है। पुलिस ने सुवासरा गांव की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से कमलेश पिता जगदीश लोहार (26) निवासी कांटिया को हिरासत में ले लिया। उसके पास तीन बैग मिले। उनमें 35 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।