मंदसौर। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद रतलाम जिले में पुलिस और एफएसटी की अलग-अलग कार्यवाहियों में 25 करोड रुपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण और कैश जप्त हो चुका है। यह जप्त की गई राशि प्रदेश में सबसे अधिक है । कार्यवाही जिले में हाईवे एवं राजस्थान राज्य की सीमाओं पर बनाए गए चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान अब तक 24 करोड रुपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण एवं लाखों रुपए नगद बरामद किए गए हैं। रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने बताया कि चेकिंग के दौरान ले जाए जा रहे नगद या सोने चांदी के आभूषण को लेकर दस्तावेज और हिसाब प्रस्तुत करने पर जप्त किया गया माल रिलीज भी किया जा रहा है। इसमें आम नागरिकों और व्यापारियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। उनके द्बारा जो भी कैश अथवा ज्वेलरी परिवहन कर ले जाइ जा रही है उससे संबंधित दस्तावेज आवश्यक रूप से साथ रखने पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि पुलिस ने दौरान नगद राशि भी जप्त की है।