Wednesday, April 23, 2025
HomeNEWSमहाकाल की नगरी उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खाकी संग खेली...

महाकाल की नगरी उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खाकी संग खेली होली, किए बड़े ऐलान

Ujjain Holi Celebration | MP Police Recruitment | CM Mohan Yadav Announcement

मध्य प्रदेश के उज्जैन में होली का उत्सव इस बार खास रहा, जब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली और कई अहम घोषणाएं कीं। उज्जैन जिला पुलिस लाइन में आयोजित इस होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री ने पुलिस भर्ती (MP Police Recruitment), पुलिस आवास योजना (MP Police Housing Scheme) और प्रमोशन (Police Promotion) को लेकर बड़े ऐलान किए।

मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों के लिए की बड़ी घोषणाएं

  • नई पुलिस भर्ती जल्द होगी, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और पुलिस बल को मजबूत किया जाएगा।
  • पुलिस आवास योजना को सरल बनाया जाएगा, जिससे छोटे पुलिसकर्मियों को भी घर मिलने की सुविधा होगी।
  • प्रमोशन से जुड़े लंबित मामले जल्द सुलझाए जाएंगे, जिससे पुलिस अधिकारियों को उनके कार्य के अनुसार पदोन्नति मिल सके।
  • नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाया जाएगा, पुलिस बल को नए वाहन और थानों की स्वीकृति दी जाएगी।

होली उत्सव में दिखी पुलिस की उमंग

होली मिलन समारोह के दौरान टीआई, एसआई और महिला पुलिस अधिकारियों ने फिल्मी गानों और भजनों पर जमकर डांस किया। मुख्यमंत्री ने पुष्प वर्षा कर सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के आयोजन पुलिस और प्रशासन के बीच सकारात्मक माहौल बनाने में मदद करते हैं।

सुरक्षा और संसाधनों में होगा विस्तार

सीएम ने कहा कि सरकार समाज विरोधी ताकतों से निपटने के लिए पुलिस बल को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएगी। जल्द ही MP Police Recruitment प्रक्रिया शुरू होगी और पुलिस कर्मियों के हित में नई योजनाएं लाई जाएंगी।

#MPPoliceRecruitment #UjjainHoliCelebration #CMPMohanYadav #MPNews #PoliceHousingScheme

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page