
मंदसौर। चंदवासा में गौवंश का कटा सिर मिलने के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखा गया। इस घटना के बाद सोमवार को पूरे दिन पुलिस अधिकारी गांव में तैनात रहे। सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया।
गौवंश का कटा सिर मिलने से फैला तनाव
रविवार रात को ग्राम चंदवासा के बस स्टैंड के पास एक बछड़े का कटा सिर मिला, जिसके बाद स्थानीय हिंदू संगठनों में रोष फैल गया। बड़ी संख्या में लोग रात में ही बस स्टैंड पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी तुरंत मौके पर पहुंचा।
पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
इस दौरान एएसपी हेमलता कुरील ने हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा की और उन्हें सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला कुछ हद तक शांत हुआ। लेकिन सोमवार को भी पुलिस बल पूरी सतर्कता के साथ गांव में तैनात रहा।
चंदवासा में बाजार बंद, दो संदेही हिरासत में
घटना के विरोध में सोमवार को चंदवासा का बाजार पूरी तरह बंद रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने रविवार रात में ही दो संदेहियों को हिरासत में ले लिया था। एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है।