मंदसौर रंग पंचमी का रंग पूरे शहर मे अच्छे से लग चुका है…
और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर नगर के ट्रैफिक पॉइंट और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रहा है । सभी सार्वजनिक स्थान तेलिया तलब, धार्मिक स्थान, पब्लिक पेलेस आदि पर पुलिस दल के जवान तैनात है ।
पुलिस और प्रशासन की यह व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की। गई है.. ताकि कहीं कोई चूक की गुंजाइश न हो ।
हर रंग मे खाकी का एक रंग
तेलिया तालाब पर मौजूद पुलिस कर्मी बीएल धनगर और कृष्ण पाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि उन्हें होली खेले बरसो हो चुके हैं । होली दिवाली जैसे त्योहारों मे उनकी 27 घंटो की भी ड्यूटी लगती हैं और कई दफा ड्यूटि के दौरान उन्हें बैठने की भी जगह नहीं मिलती । शहर मे शांति और अमन बना रहे उसके लिए ये जवान कोई भी रंग से ज्यादा खाकी के रंग को पहचानते हैं। एसे में पब्लिक को भी चाहिए की होली की हुदहंग में सुरक्षा व्यवस्था को भी बनाए रखें… ये त्यौहार मन के मेल को हटाने और धोने के लिए है ना कि इस त्यौहार की आड़ में विवाद या मन मुटाव करने का ।