
महिला क्रिकेट विश्व कप जीत का आभार व्यक्त किया, काल भैरव मंदिर में भी लिए दर्शन
उज्जैन
महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत को गौरवान्वित करने वाली भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा आज उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। प्रातःकालीन भस्म आरती में शामिल होकर उन्होंने भगवान महाकाल से आशीर्वाद लिया और टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
दीप्ति शर्मा ने भस्म आरती के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि,
मंदिर समिति ने किया सम्मान
दर्शन उपरांत मंदिर समिति की ओर से उप प्रशासक एस.एन. सोनी ने दीप्ति शर्मा का सम्मान और स्वागत किया। समिति ने कहा कि दीप्ति शर्मा जैसी खिलाड़ी उज्जैन और पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं।

काल भैरव मंदिर में भी किए दर्शन
महाकाल के दर्शन के बाद दीप्ति शर्मा काल भैरव मंदिर भी पहुंचीं, जहाँ उन्होंने सेनापति काल भैरव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
दीप्ति शर्मा के महाकाल मंदिर दर्शन के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस ने कमेंट कर कहा – “महाकाल की सच्ची भक्त हैं दीप्ति, जिनकी भक्ति और मेहनत ने भारत को विश्व कप जिताया।”




