
मंदसौर। नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के रावतपुरा गांव में गुरुवार शाम मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत की मेड़ पर चारा काटने की बात को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों व तलवारों से हमला कर दिया।

इसमें 60 वर्षीय देवीलाल पिता किशनलाल किर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके सिर में लगभग 35 टांके आए हैं। उनके पुत्र अशोक किर और बहू संगीता बाई भी घायल हुए।घायलों को पहले मनासा अस्पताल और बाद में नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।




