
मंदसौर ब्रेकिंग न्यूज: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में गुरुवार दोपहर एक बड़ा अपहरण कांड सामने आया है। पिपलियामंडी क्षेत्र में फोरलेन स्थित बही टोल प्लाजा के पास पटेल होटल के सामने तमिलनाडु से आए एक व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। व्यापारी लहसुन की खरीद के सिलसिले में मंदसौर मंडी पहुंचे थे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है और व्यापारी की तलाश में टीआई के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के व्यापारी सबरिनारंग अपने साथियों के साथ मंदसौर मंडी में लहसुन की खरीद-फरोख्त करने आए थे। मंडी में लेन-देन का काम निपटाने के बाद वे पटेल होटल में ठहरे हुए थे। गुरुवार दोपहर जब वह अपने साथियों के साथ होटल से मंदसौर की ओर रवाना हुए, तभी एक स्कॉर्पियो में सवार कुछ लोग उनके पास पहुंचे और किसी बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और फिर जबरन उन्हें अपने वाहन में बैठाकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच में लेन-देन विवाद की आशंका
व्यापारी के साथियों ने तुरंत किसान नेता श्यामलाल जोकचंद के साथ मिलकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पिपलियामंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मामला आपसी लेन-देन विवाद से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस ने अपहृत व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है और बही टोल प्लाजा व आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपहरण में शामिल वाहन और आरोपियों की पहचान की जा सके।
पुलिस की विशेष टीम सक्रिय
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई है जो व्यापारी की सुरक्षित बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तमाम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।




