
पिपलियामंडी। बुधवार शाम केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने पिपलियामंडी के फाटक मोहल्ले में स्थित एक मकान पर दबिश दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा रही कि आखिर एनसीबी टीम पिपलिया में किस मकसद से पहुंची थी। जानकारी के अनुसार, फाटक मोहल्ले में रहने वाले गोपाल नामक व्यक्ति के मकान पर शाम करीब 4 बजे एनसीबी की टीम पहुंची। टीम में करीब पांच अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे, जो एक चार पहिया वाहन में सवार होकर आए थे। टीम के पहुंचते ही क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया गया कि टीम के सदस्य मकान के अंदर लगभग एक घंटे तक रहे और घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीम के सदस्यों ने किसी को भी पास नहीं आने दिया और अंदर क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी बाहर नहीं दी गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तलाशी के समय टीम के सदस्यों ने पूछताछ भी की। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि कार्रवाई किसी पुराने मामले से जुड़ी थी या किसी नए इनपुट के आधार पर की गई। मामले में जब पिपलियामंडी थाना प्रभारी संदीप मंगोलिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एनसीबी ने स्थानीय पुलिस को इस दबिश की कोई जानकारी नहीं दी गई थी।





