
मंदसौर। पुलिस ने बीती रात अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिलेभर में सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कॉम्बिंग गश्त चलाई। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कुल 194 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 135 स्थायी वारंटी और 54 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं।
यह कार्रवाई रातभर चली, जिसमें जिले के सभी थानों की 42 गश्त पार्टियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 500 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से तैनात रहे। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी.एस. बघेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील स्वयं अभियान की मॉनीटरिंग करते रहे।

पुलिस ने बताया कि कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिलेभर में हिस्ट्रीशीटर, निगरानी बदमाश और जिलाबदर अपराधियों की सघन चेकिंग की गई। कुल 241 बदमाशों की जांच की गई, जिनमें कई पर पूर्व से गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई दर्ज है। इसी दौरान पुलिस ने 34 अवैध शराब के प्रकरणों में 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 137 लीटर से अधिक शराब जब्त की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 45 हजार रुपए आंकी गई है। इसके अलावा जुआ-सट्टा के तीन मामलों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1,015 रुपए नकद बरामद किए गए। कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के विभिन्न थानों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। सीतामऊ थाना क्षेत्र से 16 वारंटी, सुवासरा से 15, अफजलपुर से 13, वायडी नगर से 15 और दलौदा थाना क्षेत्र से 12 वारंटी गिरफ्तार किए गए। वहीं गिरफ्तारी वारंटियों में भानपुरा थाना ने सर्वाधिक 10 वारंटी पकड़े।





