शहर थाने क्षेत्र के बगड़ी फार्म में हुई घटना, पुलिस ने लायसेंस जांच शुरू की

मंदसौर । शहर पुलिस थाने पर कुशल पिता अंबालाल चौहान निवासी बगड़ी फार्म ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके दो वर्ष पुराने पालतू कुत्ते को पड़ोसी अनवर ने 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी, जिससे कुत्ता घायल हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
घायल ज़ख्मी कुत्ता का वीडियो
शहर थाने के सब इंस्पेक्टर अभिषेक पाल ने बताया कि कुशल चौहान का पालतू कुत्ता घूमता हुआ आरोपी अनवर के खेत में चला गया था, जिस पर आरोपी ने गोली चला दी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर अनवर की लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली है तथा लाइसेंस की वैधता और उपयोग की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि दोनों के खेत आपस में लगे हुए हैं और पहले से विवाद की स्थिति बनी हुई थी।






