
नर्मदापुरम/पचमढ़ी। मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर चर्चा में है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शुक्रवार देर शाम पचमढ़ी पहुंचे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। राहुल गांधी का काफ़िला भोपाल से निकलकर सीधे पचमढ़ी के हाइलैंड होटल पहुँचा, जहाँ उन्होंने पार्टी संगठन से जुड़े अहम मुद्दों पर समीक्षा बैठक की।
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों के साथ करीब तीन घंटे तक 1-टू-1 चर्चा की। इस बैठक में संगठन सुदृढ़ीकरण और आगामी चुनावी रणनीति पर विस्तृत मंथन हुआ।
इस बीच, भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस राज्य में उनकी नीतियों और अभियानों की नकल कर रही है।
इन आरोपों पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा —
“हम नहीं, भाजपा हमारी नकल करती है। बदलाव देखिएगा, जनता सब समझती है।”
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी की यह बैठक आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की नई रणनीति का रोडमैप तैयार करने की दिशा में अहम कदम है।




