
तैयारियों को लेकर 51 गांवों के प्रतिनिधियों की बृहद बैठक सम्पन्न, धुँधलेश्वर लोक के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा
मंदसौर। नगर से लगभग 11 किलोमीटर दूर प्राचीन और चमत्कारिक शिवालय श्री धुंधलेश्वर महादेव मन्दिर परिक्षेत्र में मानवता मिशन ट्रस्ट द्वारा आगामी 27 दिसम्बर से 4 जनवरी तक श्री रामकथा का विराट आयोजन होने जा रहा हैं। कथा व्यास के रूप में प्रसिद्ध विद्वान आचार्य श्री रामानुज जी कथा प्रवचन करेंगे।
इसी आयोजन की तैयारियों के लिए मंदिर परिसर में एक वृहद बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें मानवता मिशन ट्रस्ट, हरि कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी गण भी सम्मिलित हुए।
बैठक में व्यापक विचार विमर्श के साथ कथा आयोजन के वृहद स्वरूप को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक व्यवस्थाओं की योजना बनाई गई। आसपास के 51 गांवों के ग्रामीणों और मंदसौर सहित आसपास के अंचल के श्रद्धालुजन भी कथा लाभ लेंगे इस हेतु आवागमन हेतु सभी गांवों में मैंजिक वाहन एवं टेक्टर की व्यवस्था की जाएगी। मंदसौर से भी श्रद्धालु श्रोताओं के आने जाने के लिए वाहन व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में उपस्थित प्रमुख गणमान्य जन एवं वक्ताओं ने कहा कि आचार्य रामानुज जी जैसे संत का धुंधलेश्वर महादेव के इस परिक्षेत्र में आगमन एक बड़ी उपलब्धि है। इस कथा के माध्यम से इस क्षेत्र का और अधिक विकास एवं उद्धार हो इस बात का भी हम सबको ध्यान रखना है । श्रीराम के कथा के विराट आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा सहित संसदीय क्षेत्र और प्रदेश के प्रमुख जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए ताकि श्री धुँधलेश्वर महादेव परिक्षेत्र भी धुँधलेश्वर लोक के रूप में स्थापित हो सके और इस क्षेत्र का व्यापार व्यवसाय बढ़ सके।
कथा आयोजन समिति के सूत्रधार श्री शंभूसिंह कुशवाह ने विराट श्री राम कथा आयोजन की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही इतना व्यापक आयोजन संपन्न होगा। श्री हरि कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कथा आयोजन के संदर्भ में जिन व्यवस्थाओं को करना होता है उसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धुंधलेश्वर महादेव आमंत्रित किए जाने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री जी के आगमन से इस क्षेत्र में भी धार्मिक वातावरण के साथ साथ धुंधलेश्वर लोक का भी निर्माण हो सके ताकि यहां के व्यापार व्यवसाय में वृद्धि हो सके। मानवता मिशन ट्रस्ट के सचिव कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि आचार्य श्री रामानुज जी राष्ट्रीय संत है आपके मुखारविंद से देश ही नहीं विदेशों में भी अनेक कथाएं हुई है ऐसे ओजस्वी संत के मुखारविंद से इस धार्मिक स्थल पर कथा हो रही है जिसका सभी धर्मालुजन लाभ उठाएं।
वरिष्ठ पत्रकार अशोक झलोया ने कहा कि आचार्य श्री रामानुज जी का विराट व्यक्तित्व है और आपके मुखारविंद से कथा श्रवण करने से मन को आनंद मिलता है। वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने कहा कि आचार्य श्री रामानुजजी का मंदसौर शहर से गहरा लगाव है आपकी अनेक कथाओं को क्षेत्रवासी श्रवण कर चुके है, ऐसे विद्वान संत की कथा धुँधलेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में होने से घर बैठे गंगा आ गई । भाजपा जिला महामंत्री श्री शिवराज सिंह राणा राणा ने कहा कि रेवास देवड़ा के आसपास अनेक बड़े गांव लगते हैं जहां से हजारों की संख्या में भक्तगण महाराज श्री कथा में आएंगे। इसलिए व्यवस्थाओं की एक बड़ी टोली बनाई जाना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि कथा जरूर डेढ़ माह बाद आरंभ होगी लेकिन कथा का आगाज आज से ही हो गया है हम सबको पूरी तन्मयता के साथ इस आयोजन में जुड़ना चाहिए। डॉ भानु प्रताप सिंह सिसोदिया ने कहा कि धुँधलेश्वर महादेव मंदिर के क्षेत्र में विशाल डोम बन चुका है जो लगातार धार्मिक आयोजनों में काम आ रहा है । आचार्य रामानुज जी की कथा की तैयारी में ग्रामीणों के साथ-साथ मंदसौर शहर वासी भी पूरी तरह से जुटेंगे।
वरिष्ठ एडवोकेट तेजपालसिंह धाकड़ी ने कहा कि श्रीराम कथा की तैयारियों हेतु गांव गांव में आज से संपर्क आरम्भ किया जाए और आपस मे कार्य विभाजन भी किया जाए।
इस अवसर पर भोपालसिंह, दयाल शर्मा ,रमेश शर्मा, पूर्व सरपंच किशोर, राजेंद्र कुमावत, राव विजय सिंह , रमाशंकर शर्मा, धर्मचंद जैन, रेवास सरपंच अनिलसिंह देवड़ा, उप सरपंच राजेन्द्रसिंह , गुजरदा सरपंच रंगलाल, नोगांवा सरपंच ईश्वरलाल मेघवाल, नरेंद्रपालसिंह राणावत सहित बड़ी प्रमुख जनों में ने अपने विचार व्यक्त कर सुझाव दिए।
बैठक का संचालन रघुनन्दन कुमावत ने किया तथा आभार पीयूष उपाध्याय ने माना।




