एडिशनल एसपी ने फूल भेंट कर दी चेतावनी, फुटपाथ पर अतिक्रमण से संकरी हुई सड़कें, शहर जाम से बेहाल

मंदसौर।
शहर में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेर सिंह बघेल ने सख़्त रुख अपनाया। ट्रैफिक बाधित होने की सूचना पर संबंधित दुकानदार को बुलाया गया, जहां उसे कानून और यातायात व्यवस्था की गंभीरता समझाई गई।
समझाइश के दौरान एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल ने प्रतीकात्मक रूप से फूल भेंट किए और स्पष्ट किया कि यह अंतिम चेतावनी है। इसके बाद दुकानदार ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और भविष्य में दोबारा फुटपाथ पर दुकान न लगाने का आश्वासन दिया।
रविवार को बंद रहते हैं प्रतिष्ठान, फिर भी अतिक्रमण
गौरतलब है कि रविवार को अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहते हैं, इसके बावजूद फुटपाथ पर अस्थायी दुकानें और ठेले लंबे समय से लगते आ रहे हैं। कुछ दुकानदार तो अस्थाई टेंट लगा लेते हैं, इससे शहर की पहले से संकरी सड़कें और अधिक संकरी हो जाती हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है।
ट्रैफिक और पार्किंग बनी स्थायी समस्या
मंदसौर शहर ट्रैफिक और पार्किंग की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। प्रमुख बाजारों और चौराहों पर फुटपाथ पर अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और अस्थायी दुकानों के कारण आम नागरिकों को रोज़ परेशानी उठानी पड़ती है।
प्रशासन का स्पष्ट संदेश
एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल ने साफ कहा कि
“समझाइश के बाद भी अतिक्रमण किया गया तो सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
यह कार्रवाई केवल एक दुकानदार तक सीमित नहीं, बल्कि शहरभर के अतिक्रमणकारियों के लिए स्पष्ट चेतावनी मानी जा रही है।







