
अलोट में चोरी की बड़ी वारदात, ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी; सीसीटीवी फुटेज से जांच तेज
आलोट |
आलोट थाना क्षेत्र में बीती रात ट्रैक्टर चोरी की कोशिश के दौरान ग्रामीणों ने एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि उसके तीन साथी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना के दौरान बदमाशों ने ट्रैक्टर को करीब 500 मीटर तक धक्का देकर ले जाया था, जो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।
ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया और आनंदगढ़ के पास ट्रैक्टर को घेर लिया। खुद को घिरा देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। अफरा-तफरी के बीच तीन बदमाश भाग निकले, जबकि एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम ईश्वर सिंह, निवासी लाकाखेड़ी वीरजी (राजस्थान) बताया। पकड़ने के दौरान वह ट्रैक्टर के नीचे आकर घायल हो गया, जिसे आलोट शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर ताल और आलोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में लिया।
सुबह ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर मामले की लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है।






