
कोतवाली पुलिस की तत्परता से बची युवक की जान — 20–30 फीट गहरे कुएं में गिरा, 45 मिनट बाद सुरक्षित निकाला गया
मंदसौर । शहर के कोर्ट रोड स्थित बावड़ी के पास बने 20–30 फीट गहरे कुएं में देर रात धनश्याम अघोरी गिर गया। वह अपने साथियों के साथ पूजा-अनुष्ठान करने आया था। अचानक पैर फिसलने से वह सीधा कुएं में जा गिरा और करीब 40–45 मिनट तक पानी के अंदर फंसा रहा। स्थिति लगातार बिगड़ रही थी और उसकी जान पर बन आई थी।
धनश्याम ने बताया—“मैं अपने साथियों के साथ पूजा करने आया था, अचानक नीचे गिर गया। लगभग मरने वाला हो गया था कि मेरे दो साथियों ने मोबाइल पुलिस को पुकारा। पुलिस ने तत्काल रस्सी और खाट की मदद से मुझे बाहर निकाला। उनकी वजह से ही आज जिंदा हूं।”
गश्त के दौरान मिली मदद की पुकार, मोबाइल टीम तुरंत पहुँचीटीआई पुष्पेंद्र राठौड़ ने बताया कि रात्रि में पुलिस मछली मार्केट से कोर्ट की ओर गश्त कर रही थी। उसी दौरान कोर्ट के पीछे स्थित बावड़ी के पास दो युवक मदद की गुहार लगाते मिले। उन्होंने बताया कि उनका साथी कुएं में गिर गया है। सूचना मिलते ही मोबाइल टीम ने बिना समय गंवाए रेस्क्यू शुरू किया।
इन अधिकारियों/कर्मचारियों ने निभाई अहम भूमिका
टीआई पुष्पेंद्र राठौड़
सब इंस्पेक्टर संदीप मौर्य
आरक्षक हरीश राठौर
आरक्षक रंजीतडायल-100 का जवान
प्राइवेट वाहन चालक शुभम
रस्सी और खाट की सहायता से टीम ने जोखिम भरे हालात में धनश्याम को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि यदि कुछ मिनट और देर हो जाती तो युवक की जान खतरे में पड़ सकती थी।




