
मतदाता सूची पुनरीक्षण में मनासा एसडीएम किरण आंजना की सक्रियता, कर्मचारियों के साथ जमीन पर बैठकर कर रहीं मॉनिटरिंग

एसडीएम ने दिखाई ‘ग्राउंड रिपोर्टिंग’ वाली सक्रियता, खुद एप खोलकर कर रहीं काम की मॉनिटरिंग
मनासा। जिले भर में इन दिनों मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य जारी है। इस महत्वपूर्ण काम में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसे लेकर मनासा एसडीएम किरण आंजना स्वयं फील्ड पर उतरकर लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। वे कर्मचारियों के साथ जमीन पर बैठकर एप के माध्यम से मतदाता जानकारी दर्ज करने की प्रक्रिया देख रही हैं और मौके पर ही तकनीकी व व्यवहारिक समस्याओं का समाधान भी कर रही हैं।
मनासा एसडीएम का यह सरल और सहभागी रवैया कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का कारण बन गया है। उनके सहयोगी व्यवहार से बीएलओ में कार्य के प्रति रुचि और गति दोनों में वृद्धि देखने को मिल रही है।
लो परफार्मेंस बीएलओ को बुलाकर कराया काम पूरा
बुधवार को जनपद सभा कक्ष में जिन 9 बीएलओ का परफार्मेंस अपेक्षाकृत कम पाया गया, उन्हें मुख्यालय बुलाकर प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर बाबूलाल पाटीदार और निर्वाचन शाखा प्रभारी संजय कुमावत ने एसडीएम के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को दूर किया और कार्य की प्रगति सुनिश्चित की।
मास्टर ट्रेनर पाटीदार ने बताया कि कम परफार्मेंस वाले बीएलओ को विशेष रूप से समझाइश देकर उनकी समस्या का समाधान किया गया है, ताकि वे समयसीमा में लक्ष्य पूरा कर सकें। निर्वाचन शाखा प्रभारी कुमावत के अनुसार अब तक 100 से अधिक गणना पत्रक वितरित किए जा चुके हैं और शेष बीएलओ को शनिवार तक सभी प्रपत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
एसडीएम किरण आंजना ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मनासा विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य जिले में उत्कृष्ट परिणाम दे, इसके लिए सभी कर्मचारी टीम भावना से कार्य कर रहे हैं।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में कोई चूक नहीं रहे, इसको लेकर कर्मचारियों को समझाया गया और उनकी समस्या का समाधान किया गया।
— किरण आंजना, एसडीएम मनासा




