मंदसौर। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार सुबह शामगढ़ पहुंचे। उनके साथ सुवासरा विधायक एवं प्रदेश कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग भी साथ थे। हालांकि कार्यक्रम के पहले एनएसयूआई नेता को पुलिस को हिरासत में लिया। इसका कारण था एनएसयूआई द्वारा कॉलेज का नाम भगतसिंह के नाम पर रखने की मांग कर रही है। आज लोकार्पण के दौरान किसी प्रकार का कोई आंदोलन या प्रदर्शन न हो, इससे पहले ही एनएसयूआई संभाग कोऑर्डिनेटर ऋतिक पटेल को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने बैठा दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता थाने पहुंचे। बाद में बिना शर्त के पटेल को छोड़ा गया। बाद में कांग्रेस नेताओं ने थाना परिसर में नारेबाजी की।