
इंदौर। दुबई में 14 से 18 दिसंबर 2025 तक आयोजित 7th Roll Ball World Cup 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत में इंदौर के खिलाड़ी दीपेश चौधरी, आदित्य राणावत और वर्णिका उपाध्याय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय टीम ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, केन्या और अन्य देशों को हराते हुए खिताब जीता।
Indore Players Who Shined in Roll Ball World Cup 2025
इंदौर लौटने पर खिलाड़ियों और कोच हेमंत शर्मा का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया और राजवाड़ा तक विजय रैली निकाली गई। इसके बाद खिलाड़ियों ने बड़े गणपति मंदिर और देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
Players’ Reactions After India’s Gold Victory
दीपेश चौधरी ने कहा कि जीत का श्रेय कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास को जाता है।
वर्णिका उपाध्याय ने सफलता का कारण टीम वर्क और कोचिंग सपोर्ट को बताया।
आदित्य राणावत के अनुसार, पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत टूर्नामेंट का सबसे यादगार पल रही।
इंदौर में खिलाड़ियों की सफलता पर गर्व और उत्साह का माहौल है, और यह जीत शहर के युवा खिलाड़ियों के प्रेरणा बन गई है।





