
मंदसौर डीजीपी कैलाश मकवाणा के सख्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेर सिंह बघेल ने नववर्ष की पूर्व संध्या की तैयारियों सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में होटल रेस्टोरेंट ढाबे मैरिज गार्डन आदि संचालकों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने संस्थान के बाहर पार्किंग कैमरे ओर आने वाले परिवारों की सूची तय कर लेवें
अकेले व शराब के नशे वाले व्यक्ति की एंट्री किसी भी किमी पर न हो केवल परिवारों सभ्य सुव्यवस्थित निर्धारित ढंग से ही आयोजन हो
पूरे जिले में चार्ली सेक्टर मोबाइल पार्टी अधिकारियों की टीम पूरे जिले में भृमण सर्चिंग करती रहेगीं
लेकिन आप सभी अपनी सुरक्षा व्यवस्था अपनी टीम प्लानिग के साथ करें पार्किंग निर्धारित रखें कैमरे चालू रहें केवल परोसदारी नही हर व्यक्ति पर नजर रखे किसी भी परिवार की शिकायत न आएं न शराब न नियम विरुद्ध डी जे की आवाज पार्किंग पर भी पूरी नजर रहे अपनी टीम से समय समय पर सम्पर्क में रहें और कुछ भी लगने या महसूस होने पर पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने से संपर्क करें
इस अवसर पर शहर कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने पिछले साल 31 दिसम्बर पर किन किन होटलों से शिकायत प्राप्त हुई थी और इस बार वह गलती कहि पर भी न हो इस सबन्ध में निर्देश दिए
नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद सिंह भास्कर ने सभी से अपील की गई है कि आपको जो भी निर्देश दिए गये है उनका सख्ती से पालन हो कोई भी गलती की गुंजाइश नही रहना चाहिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी
हर हाल में शराब बंदी का भी पालन हो
व्यवस्थित पार्किंग हो कैमरे चालू ओर हर क्षेत्र कवर हो
आने वाले ग्राहको की एंट्री प्रॉपर हो एक छोटी सी गलती आपके होटल का नाम खराब कर देगी
नई आबादी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह राठौर ने सभी से समय और नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई
हर प्रकार से अलर्ट ओर प्लानिंग से त्यौहार मानने की अपील की




