
मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के तहत 17 मार्च 2025 को एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का विषय था – “वनों से जुड़े क्षेत्र में करियर एवं स्वरोजगार के अवसर”।
सेमिनार में वन क्षेत्र में करियर और स्वरोजगार पर चर्चा
वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा मित्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष 21 मार्च को मनाए जाने वाले विश्व वन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रो. सुधाकर राव ने विद्यार्थियों को वन सेवा (Forest Services) में करियर के टिप्स दिए। इसके साथ ही, उन्होंने वन उत्पादों (Forest Products) से जुड़े स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया।
विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता
सेमिनार में वनस्पति विभाग के डॉ. संतोष कुमार शर्मा, प्रो. सुनील कुमार शर्मा, डॉ. उज़मा चौधरी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को वन और पर्यावरण से संबंधित करियर विकल्पों के प्रति जागरूक करना था।