Sunday, February 23, 2025
HomeमंदसौरRRB donates x ray machine :आर.आर.बी. द्वारा एक्स-रे मशीन भेंट

RRB donates x ray machine :आर.आर.बी. द्वारा एक्स-रे मशीन भेंट


टीबी मुक्त जिले की मुहिम में शामिल हुई यह मशीन
मंदसौर। टीबी (क्षय रोग) से लड़ने के लिये शासन द्वारा चलाई जा रही मुहिम को स्थानीय प्रशासन गम्भीरता से ले रहा है। टीबी स्क्रीनिंग एवं इलाज को लेकर चलाई जा रही मुहिम में राजाराम ब्रदर्स के विशाल गोयल एवं मुक्ता गोयल द्वारा सराहनीय योगदान देते हुए यह आधुनिक एक्स-रे मशीन जिला कलेक्टर अदिती गर्ग को सौंपी गई । उल्लेखनीय है यह एक्स-रे मशीन एडवांस टेक्नोलॉजी की है तथा इसकी अनुमानित लागत 16 लाख रूपये है, यह मशीन मुवेबल है जो जिला चिकित्सालय सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में लाई एवं ले जाई जा सकती है।
उक्त एक्स-रे मशीन विद्युत व्यवस्था नहीं होने के बावजूद भी मशीन ने मौजूद बैटरी से कार्य कर करेगी, इस एक्सरे मशीन में 2 लाख से अधिक एक्स-रे सेव हो जाते है । जिला चिकित्सालय में अन्य उपकरणों के साथ यह एडवांस टेक्नोलॉजी वाली मशीन शामिल होकर टीबी मुक्त मुहिम में उल्लेखनीय साधन के रूप में काम करेगी ।
इस अवसर जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी सहित विशाल गोयल तथा गुरु गौतम मुनि संस्थान के मनीष मारू  भी उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments