गरोठ विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया ने किया घर-घर जनसम्पर्क
मंदसौर। मंदसौर जिले की गरोठ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सुभाष सोजतिया ने बुलेट पर सवार होकर जनसम्पर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया और हाल जाना और कांग्रेस को वोट देन की अपील की। भाजपा राज में भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी जनता ने सुभाष सोजतिया को ख्ूब आशीर्वाद दिया और कहा कि अब क्षेत्र की आस आप पर ही टीकी है। मंगलवार को श्री सोजतिया ने कांग्रेस जनों के साथ ग्राम सेकरिया खेडी से मेलखेडा तक दो पहिया वाहन पर सवार होकर जनसम्पर्क कर जनता आशीर्वाद लिया। इस दौरान मेलखेडा, साकरिया खेडी, मानपुरा, कुण्डला बुजुर्ग, कुण्डला खुर्द, सेमलीरूपा, साठखेडा, रणायरा, हिंगोरिया, कछालिया गांवों का दौरा किया और जनता से आशीर्वाद मांगकर कांग्रेस को जिताने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान घर-घर में कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत किया, ढोल की थाप पर युवाओं ने नृत्य किया और अपने र्प्रत्याशी का स्वागत किया। गांव के बाहर से ही पुष्प वर्षा के साथ श्री सोजतिया के स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ जो पूरे गांव में चला। घरों में महिलाओं ने तिलक लगाकर आरती उतारी। इस दौरान श्री सोजतिया ने बुजूर्गो के चरण छूकर आर्शीवाद लिया और बच्चों को दुलार किया और युवाओं को साथ लिया और पूरे गांव में जनसम्पर्क कर सभी समस्याएं दूर करने की बात कही।
जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया ने कहा कि आज भाजपा सरकार के राज में हर नागरिक भ्रष्टाचार से परेशान हो चुका है, इस भ्रष्टाचार को जड से खत्म करने के लिए आप सभी कांग्रेस को आशीर्वाद दे ताकि क्षेत्र का विकास जो अवरूद्ध हो चुका है उसे पुन: बहाल किया जा सकें। इस दौरान श्री सोजतिया ने पूर्व में कांग्रेस सरकारों की उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखा। जनसम्पर्क के दौरान श्री सोजतिया के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडलम, सेक्टर पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण साथ में चल रहे थे।