Thursday, October 10, 2024
HomeमंदसौरProtest for a new gate:नीम चौक पर गेट निर्माण के विरोध में...

Protest for a new gate:नीम चौक पर गेट निर्माण के विरोध में वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन


शामगढ़ …नगर परिषद द्वारा नीम चौक पर गेट बनाए जाने के प्रस्ताव का वार्डवासियों ने विरोध किया है। इस संबंध में वार्ड नंबर 7 और मुख्य मार्ग के कई व्यापारियों और निवासियों ने नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वार्डवासियों ने बताया कि नीम चौक पर चौराहा होने के कारण यातायात की आवाजाही अधिक रहती है और रास्ता संकरा होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसके अलावा, आड़ा बाजार मार्ग पर 11 केवी की हाई टेंशन लाइन भी गुजरती है, जो एक अतिरिक्त जोखिम का कारण बनती है।वार्डवासियों का कहना है कि इस मार्ग पर पूर्व में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और पास में ही छोटे बच्चों का स्कूल और कन्या शाला स्थित हैं, जिससे छोटे बच्चों का आना-जाना लगातार लगा रहता है। स्कूल वाहन भी इस मार्ग से गुजरते हैं, जिससे गेट निर्माण से आवागमन और अधिक बाधित हो सकता है।
ज्ञापन में निवेदन किया गया कि गेट के निर्माण के लिए इस स्थान को अनुपयुक्त मानते हुए किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर गेट बनाया जाए। वार्डवासियों ने नगर परिषद अध्यक्ष से इस मुद्दे पर जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है, ताकि आवागमन में कोई बाधा न हो और दुर्घटनाओं का खतरा भी टल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments