News-सहकारिता पेंशनरों की वार्षिक साधारण सभा संपन्न(latest news in hindi danik patallok mandsaur)
नीमच जिला सहकारी केंद्रीय बैंक,जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक तथा प्राथमिक कृषि संस्था सहकारी संस्थाओं के सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों की वार्षिक साधारण सभा रविवार 4 सितंबर को दोप.12:00 बजे नीलकंठ महादेव पर आयोजित की गई। सर्वप्रथम अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल का सम्मान किया गया। उसके बाद संभाजीराव जादव द्वारा विषय सूची अनुसार प्रस्ताव पर विवरण प्रस्तुत की जिन पर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत नीमच अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान भईजी विशेष रूप से उपस्थित थे। जिनका संघ के सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया उल्लेखनीय है कि श्री चौहान पूर्व में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में अपनी सेवाएं दे चुके हैं उन्होंने अपनी सेवा के अनुभव साझा किए। सभा को राधेश्याम अग्रवाल, मिट्ठूराम राठौर, बंसीलाल,फरक्या ,ओमप्रकाश खंडेलवाल, मोहनलाल नागदा राजेश प्रसाद शर्मा ने संबोधित किया इस अवसर पर कालूलाल जैन द्वारा संस्था को ₹ पांच हज़ार भेंट किए जाने पर उनका अभिनंदन किया गया प्रति तीन माह में साधारण बैठक नियमित रूप से रखे जाने का संकल्प लिया गया अंत में महासचिव सुंदरलाल गंधर्व का स्वर्गवास हो जाने पर 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई संघ द्वारा पेंशनर्स कर्मचारियों के लिए अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में उन्हें दूर करने पर विचार किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इलियास कुरैशी ने किया तथा आभार विश्वास जोशी ने व्यक्त किया।