मध्य प्रदेश बजट 2024: मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार (MOHAN YADAV GOVERNMENT )ने आज, 3 जुलाई को, अपना पहला पूर्ण बजट विधानसभा में पेश किया। इस बार का बजट 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपये का है और इसमें किसी भी नए कर का प्रावधान नहीं किया गया है। बजट में मुख्य ध्यान महिलाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों पर दिया गया है।
![](https://patalloknews.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-03-at-20.01.53_2f1c44a8-1024x1024.jpg)
![](https://patalloknews.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-03-at-20.01.53_097e66f5-1024x1024.jpg)
![](https://patalloknews.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-03-at-20.01.53_f7cf9ac3-1024x1024.jpg)
![](https://patalloknews.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-03-at-20.01.54_4f6c2dbe-1024x1024.jpg)
![](https://patalloknews.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-03-at-20.01.54_e704ca20-1024x1024.jpg)
![](https://patalloknews.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-03-at-20.02.20_68b07c7b-1024x1022.jpg)
![](https://patalloknews.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-03-at-20.01.55_e6f6e6eb-1024x1024.jpg)
![](https://patalloknews.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-03-at-20.34.56_ecf4810e-1024x1024.jpg)
स्वास्थ्य विभाग में 46,000 और शिक्षा विभाग में 11,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रत्येक विभाग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह बजट तैयार किया है।
बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीब, किसान और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि यह बजट जनता का और जनता के लिए है, जिससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी।
खेलों को बढ़ावा देने के लिए भोपाल के बरखेड़ा में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 568 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
पीएम ई बस योजना के तहत छह शहरों में 552 ई बसें चलाई जाएंगी और सीएम राइज स्कूल के लिए 667 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जानजातियों के विकास के लिए 46,806 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
लाडली बहना योजना के लिए 18,984 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। फसल बीमा के लिए 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान है और इस वर्ष 22 नए आईटीआई खोले जाएंगे। शिक्षा के लिए 22,600 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
गृह विभाग के लिए 11,292 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें पुलिस वालों के आवास के लिए 367 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शहडोल, बालाघाट, सागर, नर्मदापुरम और मुरैना में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के लिए 21,144 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
पुलिस विभाग में 7,500 भर्तियों की घोषणा की गई है और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सरकारी कर्मचारियों की भविष्यनिधि भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। मध्य प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय अब 1 लाख 42 हजार 565 रुपये हो गई है।