रतलाम, मध्य प्रदेश – एक ऐसा वाकया जो फिल्मी लगता है, लेकिन हकीकत में हुआ है। रतलाम RATLAM जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र के मोरिया गांव में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक संदिग्ध कार को रोका—और अंदर एक युवक की लाश मिली

दरअसल, तीन आरोपी युवक एक लाश को कार में भरकर डैम में फेंकने निकले थे, लेकिन रास्ते में ही कार का स्टेयरिंग फेल हो गया। गाड़ी काबू से बाहर हो गई और तीनों आरोपी मौके से भागने लगे। उन्हें दौड़ते देख ग्रामीणों ने रोका और जवाब तलब किया, लेकिन गोलमोल जवाब मिलने पर उन्होंने कार की तलाशी ली—और लाश देखकर सब सन्न रह गए।

लाश डैम में फेंकने की थी साजिश, लेकिन चौकीदार ने देख लिया

पुलिस के मुताबिक, आरोपी रूकनिया डैम पर लाश फेंकने पहुंचे थे, लेकिन वहां गांव के चौकीदार ने उन्हें देख लिया। डर के मारे तीनों ने कार स्टार्ट की और भाग निकले। लेकिन रणायरा गुर्जर गांव के पास स्टेयरिंग फेल हो गया और यहीं से पूरा मामला खुल गया।

ग्रामीणों ने किया विरोध, पुलिस को सौंपने से किया इनकार

जब पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को जीप में ले जाने लगी, तो गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि आरोपी उन्हें सौंपे जाएं। स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सब इंस्पेक्टर शिवेंद्र दुबे खुद जीप के बोनट पर चढ़कर ग्रामीणों को समझाने लगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सख्त कार्रवाई होगी, तब जाकर भीड़ शांत हुई।


प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह?

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह प्रेम प्रसंग हो सकती है। जिस युवक की लाश मिली है, वह 32वीं बटालियन का जवान गुलाब सिंह था। गुलाब सिंह उज्जैन में पदस्थ था और हाल ही में चार दिन की छुट्टी पर देवास आया था

एसपी अमित कुमार ने पुष्टि की है कि लाश उसी की है और कार भी उसी के नाम पर है। मामले की गहराई से जांच जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page