
निवेशकों को 15% रिटर्न का लालच देकर बनाया चैन सिस्टम कंपनी बंद कर फरार, एक साल बाद मंदसौर पुलिस ने दबोचा | 20 लाख का सामान जब्
मंदसौर | स्पेशल रिपोर्ट
मंदसौर पुलिस ने एक बड़े निवेश धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 20 करोड़ रुपए से ज़्यादा की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का मास्टरमाइंड अजय राठौर और साथी आदित्य पालीवाल को हरियाणा के फरीदाबाद से पकड़ा गया। आरोपी पिछले एक साल से फरार थे और प्रॉक्सी नेटवर्क, वर्चुअल लोकेशन और सीम-रहित मोबाइल का इस्तेमाल कर पुलिस को चकमा दे रहे थे।

केस की बड़ी बातें
क्रोलिक नाम की कंपनी बनाकर नेटवर्क मार्केटिंग मॉडल पर निवेश करवाया 15% रिटर्न का लालच, शुरुआती भुगतान कर लोगों का भरोसा जीता करोड़ों जमा होते ही कंपनी बंद, सभी सदस्य फरार मास्टरमाइंड ने एथिकल हैकिंग कोर्स किया था — टेक्निकल ट्रिक्स से छुपता रहा पुलिस ने फरीदाबाद में लोकेशन ट्रेस कर दबोचा लैपटॉप, आईपैड, 3 मोबाइल और महिंद्रा थार जब्त — कीमत करीब 20 लाख
कैसे देते थे वारदात को अंजाम
मुख्य आरोपी अजय राठौर ने ‘क्रोलिक कंपनी’ शुरू कर लोगों को चैन सिस्टम से जोड़ना शुरू किया।
निवेश के बदले 15% मासिक रिटर्न का झांसा दिया गया। शुरुआत में निवेशकों को कुछ भुगतान भी किया गया ताकि भरोसा बढ़े और लोग अपने परिचितों को भी साथ जोड़ते रहें।
जब तक करोड़ों रुपए जमा हो गए —
*कंपनी अचानक बंद कर दी गई
*गिरोह फरार हो गया
*निवेशक कर्ज़ और शिकायतों में फँस गए
पुलिस की टेक्निकल ट्रैकिंग से टूटी फरारी
एसपी विनोद कुमार मीना के निर्देशन में विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने—
डेटा एनालिसिस डिजिटल ट्रैकिंग साइबर पैटर्न मॉनिटरिंग
के आधार पर आरोपियों का सुराग फरीदाबाद में पाया।
टीम को चुनौती इसलिए भी थी क्योंकि आरोपी लगातार—
प्रॉक्सी नेटवर्क वर्चुअल लोकेशन सीम-रहित मोबाइल
का इस्तेमाल कर रहे थे।
लगातार टेक्निकल मॉनिटरिंग के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
अजय राठौर (30) — निवासी मल्हारगढ़
आदित्य पालीवाल (26) — निवासी पिपलिया मंडी
जब्त सामग्री
01 लैपटॉप 01 एप्पल iPad 03 मोबाइल फोन 01 महिंद्रा थार कुल कीमत — लगभग ₹20 लाख
पुलिस की अपील
मंदसौर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है—
“उच्च रिटर्न या तेज़ मुनाफे के लालच में निवेश न करें।
किसी भी स्कीम या कंपनी की कानूनन वैधता जांचे बिना न लगाएँ।”






