मंदसौ। ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार पुलिस नाबालिगों की तलाश में जुटी हुई है। इसमें अधिकांश मामलों में पुलिस को सफलता भी मिल चुकी है। लंबे समय से अपह्त नाबालिगों को भी ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इसी क्रम में एक और बड़ी सफलता दलौदा थाना को मिली है।

जिसमें टीआई संजीव परिहार की टीम ने उड़ीसा से अपह्त नाबलिग को दस्तयाब कर उड़ीसा पुलिस को सौंपा। दलौदा पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त 21 को फरियादी ने थाना दरिंगबाडी जिला कंधामल उडिसा पर रिपोर्ट किया था कि फरियादी की बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द केस पंजीबद्घ किया गया था। उक्त अपहरण के संबंध मे सूचना मंदसौर जिले को प्राप्त हुई। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम नियुक्त की। अपह्त बालिका कि दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में निरन्तर प्रयास किया गया।

इसके बाद नाबालिग को दस्तयाब कर उड़ीसा पुलिस के थाना दरिंगबाडी के उनि जितेंद्र कुमार व मआर 369 जे.के. प्रधान के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page