जिले में भरपूर बारिश,सभी जलस्त्रोत लबालब
मंदसौर। बारिश के बाद अब जलस्त्रोत फुल होकर मानो ऑल ईज वेल कह रहे हो। जिले में अब तक औसत की 78.78 फीसदी बारिश हो चुकी है। गांधीसागर का वाटर लेवल 1306.13 फीट पर पहुंच गया है जो गतवर्ष की तुलना में 7 फीट अधिक है। वहीं जिले के 69 तालाब व बांध में से 34 शत-प्रतिशत भर गए है। 9 में 50 से 80 फीसदी तक पानी आ गया है। बाकी अभी खाली है। इसी तरह बारिश जारी रहेगी तो जल्द सभी लबालब होंगे व गतवर्ष से 2 हजार हेक्टेयर अधिक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। पिछले 6 दिन में जिले में 8 इंच बारिश दर्ज हुई। जिले में गुरुवार तक कुल 26.04 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। जो 18 अगस्त तक औसत से 17 फीसदी अधिक है। 18 अगस्त तक की स्थिति में जिले में 566.7 मिली बारिश होना चाहिए लेकिन अब तक 662.5 मिमी बारिश हो चुकी है।