मौसम: अगले तीन दिन भारी बारिश होने की उम्मीद
मंदसौर। पिछले 3-4 दिनों से जिले में बारिश नहीं हुई है। लेकिन अगले दो-तीन दिनों में तेज बारिश होने की अनुमान है। मौसम जानकारों के अनुसार आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 17,18 और19 सितंबर को तेज बारिश होने का अनुमान है।मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से एक्टिव हुए लो प्रेशर एरिया और मानसून टफ सक्रिय है। इसका असर अगले तीन दिनों तक रहेगा। आज प्रदेश के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश की स्थिति रह सकती है। जिले में अभी तक ओवरऑल 33.16 इंच (842 मिमि) औसत बारिश दर्ज की गई है। वहीं चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1310.18 फीट पहुँच गया है।
It might rain in major districts of mp in two days मौसम: अगले तीन दिन भारी बारिश होने की उम्मीद
RELATED ARTICLES