ब्रिटेन के लॉर्ड लुंबा, चेरी ब्लेयर और स्मृति ईरानी ने किया सराहना
मंदसौर के गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे विधवाओं और सिंगल मदर्स के सशक्तिकरण कार्यों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना ली है।

सशक्तिकरण की वैश्विक पहचान
गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने सिंगल मदर्स और विधवा महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए ई-रिक्शा वितरण जैसे उल्लेखनीय कार्य किए। ब्रिटेन के लॉर्ड लुंबा फाउंडेशन, जो विधवाओं के लिए 26 वर्षों से कार्यरत है, ने इन प्रयासों को सराहा। इस ट्रस्ट को दिल्ली में आयोजित एक विशेष आयोजन में अपने अनुभव साझा करने और सम्मानित होने का मौका मिला।
‘Her Skill, Her Future’ प्रोजेक्ट का भव्य शुभारंभ
दिल्ली के ओबेरॉय होटल में लॉर्ड लुंबा फाउंडेशन की अध्यक्ष चेरी ब्लेयर, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति में ‘Her Skill, Her Future’ प्रोजेक्ट का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में श्री प्रदीप गनेड़ीवाल को उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

गनेड़ीवाल ट्रस्ट का योगदान
गनेड़ीवाल ट्रस्ट ने अब तक 80 सिंगल मदर्स और विधवा महिलाओं को ई-रिक्शा प्रदान किए हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ और वे स्वावलंबी बनीं। लॉर्ड लुंबा ने इस पहल से प्रभावित होकर ट्रस्ट के संस्थापक को वैश्विक साझेदारी के लिए आमंत्रित किया।
पशुपतिनाथ की स्मृति से विशेष आमंत्रण
आयोजन के दौरान, श्री प्रदीप गनेड़ीवाल ने अतिथियों को पशुपतिनाथ की प्रतिमा भेंट की और सभी को मंदसौर आने के लिए आमंत्रित किया। यह प्रतीकात्मक भेंट मालवा क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करती है।
ब्रिटेन तक पहुंची ई-रिक्शा की गूंज
गनेड़ीवाल ट्रस्ट के कार्यों की जानकारी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से लॉर्ड लुंबा तक पहुंची। उन्होंने अक्टूबर 2024 और जनवरी 2025 में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रमों में ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया। इन आयोजनों में ट्रस्ट को वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिला।
महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘Her Skill, Her Future’ पहल को विधवा महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार के नए अवसर देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
समाज सेवा का नया अध्याय
यह साझेदारी मंदसौर, मालवांचल और मध्यप्रदेश को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के साथ ही, समाज सेवा का एक नया अध्याय स्थापित करेगी। गनेड़ीवाल ट्रस्ट और लॉर्ड लुंबा फाउंडेशन का यह सहयोग समाज में बदलाव की बड़ी मुहिम बनेगा।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर मालवा की चमक
गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट का यह योगदान न केवल विधवा महिलाओं और सिंगल मदर्स की जिंदगी बदलने का माध्यम बना है, बल्कि मंदसौर और मालवांचल को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिला रहा है।
