Thursday, October 10, 2024
Homeक्राइमHindus in mp demands justice:मंदसौर जिले के दलौदा थाने का सर्व हिंदू...

Hindus in mp demands justice:मंदसौर जिले के दलौदा थाने का सर्व हिंदू समाज द्वारा घेराव किया गया।

दलोदा।गांव रिच्छा बच्चा के सरपंच समरथ पाटीदार बताया कि दिनांक 17, 9, 2024 को गांव सोनगरी से वर्ग विशेष के 9,10 लड़के कुआ पर नहाने आए थे इस दौरान मोटर पाइप, केबल तोड़ दिए जब मयंक पाटीदार ने मना किया तो चाकू से हमला कर दिया।
जिसके बाद लोगो ने दलौदा थाना पुलिस शिकायत दर्ज करवाई।
कुछ समय बाद ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
लेकिन फरियादी समरथ पाटीदार ने सभी 10 आरोपियों को पकड़ने की मांग की गई।
इसी संदर्भ में
आज बुधवार को फरियादी समरथ पाटीदार के समर्थन में सर्व हिंदू समाज के लोग इक्कठे हुए उक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन एस डी ओपी किर्ती बघेल को दिया गया।
ज्ञापन का वाचन नरेंद्र पाटीदार ने किया।
ज्ञापन देने में अंशुल बैरागी धीरज पाटीदार, जीवन पाटीदार विकास सुराणा मधुसूदन पाटीदार सहित नागरिक उपस्थित थे।
ईन्होन कहा
वही मौके पर पहुंची एसडीओपी कीर्ति बघेल ने प्रदर्शन कर लोगो को समझाते हुए कहा कि 9 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और एक आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गई है। जो शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा रहेगी।
सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments