आरोपी मंडी में उपज बेचने आए किसानों की रैकी कर लूट की वारदात को देते थे अंजाम
मंदसौर। विगत दिनों किसानों के साथ लूट की वारदात सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मंडी में उपज बेचने आए किसानों की रैकी करते। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देते। अपने शौक मौजू और मस्ती के लिए आरोपी लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे।
यह थे मामले
-एसपी अभिषेक आनंद ने प्रेसवार्ता में बताया कि 24 दिवसंबर को फरियादी किशोर पिता सीताराम पाटीदार निवासी सिरपोई थाना सुसनेर उसका साथी राहुल पाटीदार के साथ स्वयं की लहसुन व मैथीदाना बेचने के लिये मन्दसौर नीमच मण्डी पीकअप क्रमांक एम.पी. 13 जी.बी. 2792 से आये थे, फसल बेचने उपरांत जब अपने गांव सिरपोई जा रहे थे। तभी रुपणी चौपाटी पर एक बिना नम्बर की कार द्वारा ओव्हर टेक कर पीकअप को रोक कर उसमे सवार 04 व्यक्तियों द्वारा नगदी रुपये लुटकर ले गये थे।
-एक अन्य मामले में एसपी ने बताया कि विगत दिनों रामचरण उर्फ बबलू पिता बालचन्दजी राठौर निवासी बांड गांव थाना माचलपूर जिला राजगढ तथा उसका साथी भगवानसिंह पिता बालूसिंह सौ.राज. निवासी बांड गांव के साथ स्वयं की लहसुन बेचने के लिये मन्दसौर नीमच मण्डी विरमसिंह की पीकअप क्रमांक एम.पी. 39 जी. 3947 से अपने गांव से नीमच मन्दसौर मण्डी वाहन चालक प्रेम पिता भैरुलाल मालवीय को लेकर गये थे। 27 दिसंबर को लहसुन बेचकर वापस लहसुन के बेचे हुए कुल 430000 रुपये लेकर खाली पीकअप वाहन मे खल भरकर अपने घर मन्दसौर के रास्ते होते हुए सीतामउ सुवासरा रुनिजा होते हुए जा रहे थे। भरपूर व हनुमंतिया के बीच अज्ञात चार व्यक्तियो व्दारा पीकअप रुकवाकर पीकअप वाहन को एक्सीडेन्ट करके तथा गाडी में गाये भरी होना बताया गया । इसके बाद चेक करने के बहाने नकदी ओैर मोबाईल लूटकर ले गए।
पुलिस ने किया इनको गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि थाना सुवासरा की टीम के व्दारा प्रकरण से संबंधित एक एक कडी जोडते हुए तकनीकी एवं मनोवेज्ञानिक तरिके से अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतारसी की गई। प्रकरण मे यह बात सामने आयी कि एक नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक एम.पी. 09 डी.एल. 2959 में आये अज्ञात व्यक्तियो के व्दारा वारदात की गई। जो संदेही आरोपी संदीप पिता राजाराम गुर्जर निवासी पचेटी थाना कानड को पुलिस गिरफ्त मे लेकर सघनता से पूछताछ की गई जिसके व्दारा अपने साथीयान संजय पिता देवीसिंह गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोहडिया थाना नलखेडा जिला आगर मालवा, गोविन्द पिता रोडसिंह गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कृपालपुर कोलिया थाना कानड जिला आगर मालवा व राहुल पिता कचरुलाल मालवीय उम्र 23 वर्ष निवासी शिवपहाडी कानड थाना कानड जिला आगर मालवा के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया गया। प्रकरण मे आरोपीयो के कब्जे से 3,00,000/- रुपये नगद एवं लूटा गया मोबाईल एवं घटना घटित करने वाली एक नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक एम.पी. 09 डी.एल. 2959 जप्ती की गई है। प्रकरण के आरोपीयो व्दारा पूर्व मे 24 दिसंबर 2024 थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर क्षेत्र तथा 18 दिससंबर 2024 को थाना कानड जिला आगर मालवा क्षेत्र मे भी लूट की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। प्रकरण मे आरोपीयो से ओर भी पुछताछ के लिये पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।