
ऑनलाइन ठगी का नया ट्रेंड: मेट्रीमोनियल साइट के जरिए करोड़ों की ठगी, आरोपी रमणिक लाल चित्तौड़गढ़ से पकड़ा गया
मंदसौर |
मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर बनाया गया एक फर्जी प्रोफाइल, मीठी बातें, शादी का वादा और फिर लाखों की ठगी — ये सब एक ठग ने बड़े सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। मंदसौर पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठग को गिरफ्तार किया है जो अब तक 20 से अधिक महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसाकर लाखों की ठगी कर चुका है।
कैसे हुआ खुलासा?
फरियादी रितीक सोनी निवासी खानपुरा ने 19 जून को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, जनवरी 2025 में ‘जीवनसाथी डॉट कॉम’ पर अर्जुन सोनी नाम की प्रोफाइल से संपर्क हुआ। आरोपी ने खुद को एक प्रतिष्ठित परिवार का युवक बताया और शादी की मंशा जाहिर की।
फरवरी से जून के बीच आरोपी ने अलग-अलग बहानों से ₹2,66,000 ऐंठ लिए। जब शक गहराया, तो आरोपी ने बातचीत बंद कर दी और पैसे भी नहीं लौटाए।
कौन है आरोपी?
गिरफ्तार युवक का असली नाम रमणिक लाल वर्मा (34 वर्ष) है। वह अजमेर जिले के विजय नगर का निवासी है और वर्तमान में चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में रह रहा था। पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
- अब तक 15–20 महिलाओं को इसी तरह ठग चुका है।
- उसकी माँ उषा वर्मा और जीजा कमलेश सोनी की भी संलिप्तता सामने आई है, जो फरार हैं।
- ठगी के लिए फर्जी मोबाइल नंबर, प्रोफेशनल लैपटॉप और मल्टीपल डिवाइसेस का इस्तेमाल किया गया।
बरामद सामग्री:
- 3 मोबाइल फोन: ₹1,50,000
- डेल कंपनी का लैपटॉप: ₹65,000
कुल कीमत: ₹2,15,000
पुलिस कर रही है पूरे रैकेट की जांच
पुलिस अब इस मामले को एक संगठित साइबर ठगी नेटवर्क के रूप में देख रही है। साथ ही, अन्य पीड़ितों से संपर्क कर इस गिरोह के पूरे ढांचे का खुलासा करने की कोशिश में जुटी है।