चोरी से लाई जा रही बालू रेत से हो रहे विकास कार्य
सीएमओ बोले हमे काम से मतलब ठेकेदार कैसे भी करवाये
घटिया निर्माण पर किसी का ध्यान नही शिकायत के बाद भी सिर्फ खानापूर्ति
![](https://patalloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/जय-वर्धन-सिंह-1.jpg)
मध्य प्रदेश का मल्हारगढ़ जो उप मुख्य मंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा है , मल्हारगढ़ नगर परिषद एक बार फिर सवालों के घेरे में है परसों की बात है यहाँ के निर्माण कार्यों की जनसुनवाई में जाँच हो रही है कभी यहाँ की जनता लोटन यात्रा निकाल कर कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है। यहां विकास कार्यों की आड़ में घटिया निर्माण और चोरी की बिना रॉयल्टी वाली बालू रेत का खुला खेल चल रहा है। वार्ड नंबर 10 में सीसी रोड के निर्माण में प्रतिबंधित बालू रेत का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन प्रशासन ने आंखें मूंद रखी हैं। शिकायतें दर्ज होने के बावजूद केवल खानापूर्ति होती है, और जांच टीमों की लीपापोती से मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
ठेकेदार को लगभग 499.71 लाख रुपये का ठेका दिया गया है, पर वार्ड नंबर 10 के लिए लग भग 8लाख 54 हज़ार रुपए का काम हो रहा है लेकिन निर्माण कार्यों में चोरी की सामग्री का उपयोग हो रहा है। ठेकेदार ने पूरे नगर की सड़कों और नालों को एक साथ खोद दिया है, जिससे जनता परेशान है। काम की धीमी गति और घटिया गुणवत्ता ने लोगों की समस्याओं को और बढ़ा दिया है।
वार्ड 10 का निर्माण पूरे निर्माण कार्य पर बड़ा सवाल है ।
जब सीएमओ से इस पर सवाल किया गया, तो उनका जवाब था, “हमें काम से मतलब है, ठेकेदार कैसे भी करे।” यह बयान प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार को साफ तौर पर उजागर करता है।
प्रशासन को तुरंत जांच कर चोरी की बालू रेत का उपयोग रोकना चाहिए और दोषी ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। यह मामला न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि जनता के पैसों और विश्वास के साथ धोखा भी है। क्या प्रशासन जागेगा, या जनता ऐसे ही परेशान रहेगी?