Friday, July 11, 2025
Homeक्राइमCongress Chief Jitu Patwari Accuses MP Govt of Shielding Smugglers भाजपा पर...

Congress Chief Jitu Patwari Accuses MP Govt of Shielding Smugglers भाजपा पर बरसे जितु पटवारी: “यह सरकार तस्करों को खुली छूट दे रही है

मंदसौर हमला, तस्करी, और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए कथित हमलों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितु पटवारी ने प्रदेश सरकार और प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने इसे सीधे-सीधे लोकतंत्र की हत्या करार दिया और सवाल उठाया — “ये अराजकता है या सरकार?”

मंदसौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला, जितु पटवारी का बड़ा आरोप

मंदसौर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर अवैध तस्करों ने हमला किया। इस मुद्दे पर जितु पटवारी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा:

“यह सरकार तस्करों को खुली छूट दे रही है, और जो कांग्रेसजन आवाज़ उठाते हैं, उन पर हमला होता है। यह लोकतंत्र की हत्या है। हम चुप नहीं बैठेंगे।”

पटवारी ने जानकारी दी कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी को नामों सहित शिकायत और वीडियो फुटेज सौंपे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

“SDOP तस्करों की सुरक्षा में लगा है”

पटवारी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा:

“SDOP का काम अब सिर्फ तस्करों की सुरक्षा करना और सत्ता की ढपली बजाना रह गया है। अगर एक महीने में स्थानांतरण नहीं हुआ, तो हम मल्लारगढ़ तक विरोध लेकर जाएंगे।”

“ये नई कांग्रेस है, मैदान छोड़ने वाली नहीं”

जितु पटवारी ने कहा कि अब कांग्रेस डरने वाली नहीं है और वह हर स्तर पर संघर्ष करेगी। उन्होंने भाजपा पर सेना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा:

“हम सेना का अपमान नहीं सहेंगे। आपने सेना के नाम पर राजनीति की, और हम पुतले न जलाएं? 100 नहीं, 500 बार जलाएंगे।”

विदेश मंत्री जयशंकर के बयान पर भी उठाए सवाल

जितु पटवारी ने पाकिस्तान हमले को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान पर भी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा:

“अगर आपने पहले ही पाकिस्तान को आगाह किया था, तो हमला क्यों नहीं रोका गया? यह जनता के साथ विश्वासघात है।”

इंदौर कैबिनेट बैठक पर भी उठी उंगली

इंदौर में हुई मुख्यमंत्री की कैबिनेट बैठक पर भी पटवारी ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि:

“₹2000 करोड़ के कथित भ्रष्टाचार, मास्टर प्लान की कमी, और बेतरतीब यातायात जैसे मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई। केवल फोटो खिंचवाने और मंच साझा करने की राजनीति हो रही है।”


SP मंदसौर की सफाई: “हमने तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है”

मामले में मंदसौर एसपी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि:

“अब तक तस्करी से जुड़े 104 प्रकरणों में 95 आरोपियों को नामजद किया गया है। एक बड़ा सिंडिकेट तोड़ा गया है, जो बिहार, पंजाब, हरियाणा तक फैला था।”

उन्होंने बताया कि:

  • अब तक 202 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
  • कई आरोपी पिछले 5 महीनों से जेल में हैं।
  • पिछले एक साल में 125 करोड़ की तस्करी के 29 बड़े केस दर्ज किए गए।

लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस संघर्षरत: जितु पटवारी

पटवारी ने अंत में दो टूक कहा:

“अगर सरकार और प्रशासन का रवैया यही रहा, तो कांग्रेसजन अब चुप नहीं बैठेंगे। जनता ने हमें विपक्ष का दायित्व दिया है — और हम उसे पूरी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं।”

जितु पटवारी, मंदसौर हमला, भाजपा पर हमला, एमपी कांग्रेस, तस्करी मामला, मध्य प्रदेश राजनीति, इंदौर कैबिनेट बैठक, लोकतंत्र पर हमला, एसपी सफाई, कांग्रेस विरोध प्रदर्शन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page