कमलनाथ रोते रहते थे, मामा खजाना खाली कर गया-शिवराजसिंह


मंदसौर। विस चुनाव को लेकर बड़े नेताओं का क्षेत्र में आना शुरु हो गया है। रतलाम में चार नवंबर को नरेंद्र मोदी आ रहे हैं तो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का दौरा कार्यक्रम भी तैयार है। इसके पहले आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जावद और गरोठ क्षेत्र पहुंचे। यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील लोगों से की।


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने गरोठ में निर्धारित समय से करीब ढाई घंटा देरी से पहुंचे। यहां आयोजित सभा में शिवराजसिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार आई थी तो कमलनाथ रोते थे। कहते थे मामा खजाना खाली कर गया। खजाना नहीं था तो सीएम क्यों बने? शिवराज बोले मैने कमलनाथ को सेठ कह दिया तो नाराज हो गए।

सेठ नहीं कहूं तो क्या मजदूर कहूं?शिवराजसिंह ने कहा कि लाडली बहना के रुपए बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक किए जाएंगे। कांग्रेस के पीएम भी रहे और सीएम भी रहे, लेकिन कभी जनता के लिए कुछ नहीं किया। खजाना ठीक ठाक होने दो और मैं और करुंगा। एक सिंगाड़ा बेच रही बालिका को सीएम मंच पर लाए। उन्होंने उसके सिर पर हाथ रखकर कहा कि अब बेटियां सिंगाडा नहीं बेचेंगी। इनको पढ़ाना और आगे बढ़ाना मामा की जिम्मेदारी है।


इधर शिवराज सिंह चौहान जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले झांतला में पहुंचे और ओमप्रकाश सकलेचा के समर्थन में सभा को सम्बोधित किया। सभा में शिवराज सिंह चौहान ने सम्बोधित किया और कहा कि मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाना है। लाडली बहना योजना को आगे बढाना है। भाजपा सरकार में कई विकास कार्य हुए है और फिर से कमल खिलाना है। वही सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पर भूलकर भी भरोसा मत कर लेना। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जय-वीरू जोडी मिल गई तो लूट कर प्रदेश को बर्बाद कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page