Sunday, February 23, 2025
HomeमंदसौरBjp list out: आखिरकार दीक्षित ही बने जिलाध्यक्ष !

Bjp list out: आखिरकार दीक्षित ही बने जिलाध्यक्ष !


मंदसौर । भाजपा जिलाध्यक्ष की घोषणा की ऊहापोह ओर सस्पेंस समाप्त हो गया , राजेश दीक्षित की जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी के बाद लंबा होल्ड समाप्त हुआ, इस ताजपोशी ने जतला दिया कि दिल्ली और भोपाल में मंत्री जगदीश देवड़ा को वेटेज दिया गया है तथा संगठन ओर सत्ता में वे बेजोड़ है । जिलाध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर पिछले लंबे समय से कई नेताओं की रातों की निंद उड़ी हुई थी ।
उल्लेखनीय है मंदसौर में बीजेपी संगठन की घोषणा से पहले ही डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के करीबी राजेश दीक्षित के समर्थकों ने जिला अध्यक्ष बनने के होर्डिंग बैनर तैयार करवा लिए थे जो वायरल हो गए तथा दीक्षित के घर समर्थकों ने आतिशबाजी कर जश्न भी मना लिया था । जिलाद्यक्षी के अन्य तलबगार दिल्ली से भोपाल एक किए हुवे थे, जिनकी दौड़ राजेश दीक्षित की ताजपोशी के बाद समाप्त हो गई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments