
अतिक्रमण हटाने में दुकानों की पगडंडी, ओटले और सीढ़ियां क्षतिग्रस्त, बुजुर्ग-महिलाओं को चढ़ने में परेशानी
मंदसौर।
आदर्श रोड निर्माण के दौरान हटाए गए अतिक्रमण के बाद सड़क किनारे स्थित दुकानों के सामने की सीढ़ियां, पगडंडियां, ओटले व पट्टियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे बुजुर्गों, महिलाओं व ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि हालात ऐसे हो गए हैं कि व्यवसाय ठप होता जा रहा है, वहीं दिनभर उड़ती धूल से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी बढ़ गई हैं।
व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो दुकानों के सामने क्षतिग्रस्त हिस्सों की रिपेयरिंग प्रशासन द्वारा कराई जाए, अथवा उन्हें स्पष्ट गाइडलाइन देकर स्वयं मरम्मत कराने की अनुमति दी जाए। इस संबंध में व्यापारियों द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया।
धरना स्थल पर व्यापारियों की ओर से संसद प्रतिनिधि गौरव अग्रवाल ने जोरदार पैरवी की। इस दौरान तहसीलदार मौके पर पहुंचे, लेकिन अग्रवाल ने केवल खानापूर्ति वाले आश्वासन को अस्वीकार करते हुए ठोस व स्पष्ट निर्णय की मांग की। करीब दो घंटे बाद यह जानकारी दी गई कि एसडीएम पीएल की बैठक में व्यस्त हैं। बाद में मोबाइल पर एसडीएम से चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने व्यापारियों की मांग के अनुसार या तो स्वयं कार्य कराने की अनुमति देने या प्रशासन द्वारा शीघ्र मरम्मत कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया।
पार्षद कमलेश सिसोदिया ने कहा कि आदर्श रोड निर्माण के चलते जिन संस्थानों की सीढ़ियां टूट गई हैं, उन्हें या तो प्रशासन बनवाए या संस्थानों को बनाने की अनुमति दे। साथ ही आदर्श रोड का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाए।
अलग-अलग व्यवसायों से जुड़े व्यापारियों ने बताया कि आदर्श रोड निर्माण को लेकर लगभग 40 दिन बीत चुके हैं, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस दौरान व्हाइट लाइन के भीतर की पगडंडियां भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिससे आमजन और दुकानदार दोनों परेशान हैं। व्यापारियों ने प्रशासन से जल्द ठोस कार्रवाई कर राहत देने की मांग की है।




