लंबे इंतज़ार के बाद उतरी जेसीबी, व्यापारियों में खुशी की लहर

मंदसौर। घंटाघर क्षेत्र के समीप स्थित काटजू मार्केट में मल्टी लेवल पार्किंग की मांग लंबे समय से व्यापारी, रहवासी और क्षेत्रवासी कर रहे थे। वर्षों तक सर्वे, निरीक्षण और आश्वासनों के बाद अब जमीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है। मंगलवार को क्षेत्र में जेसीबी और निर्माण एजेंसी पहुंची, जिससे पार्किंग निर्माण की औपचारिक शुरुआत हो गई।
कार्रवाई के दौरान रास्ते में खड़े कुछ वाहनों को हटाने के निर्देश दिए गए, वहीं मार्ग में बाधा बन रही कुछ गुमटियों को हटाने की बात भी कही गई। इसके साथ ही जेसीबी से गड्ढा खोदकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।
व्यापारी बोले, अब दिख रहा है समाधान
क्षेत्र के व्यवसाई दिनेश शर्मा ने बताया कि “कल नगर पालिका के इंजीनियर यहां पहुंचे थे, जिन्होंने नपती और तकनीकी निरीक्षण किया। आज से बाकायदा काम शुरू हो गया है। इससे व्यापारियों और क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।”
दिनेश शर्मा ने इस पहल के लिए नगरपालिका अध्यक्ष और कलेक्टर के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
दो से ढाई महीने में पूरा होगा कार्य
मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि हेमंत यादव ने माइक पर जानकारी देते हुए बताया कि “यहां मल्टी लेवल पार्किंग का कार्य शुरू हो चुका है। गुजरात की कंपनी द्वारा यह निर्माण किया जा रहा है और लगभग दो से ढाई महीने में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।”
पुरानी समस्या का स्थायी समाधान?
गौरतलब है कि काटजू मार्केट–घंटाघर क्षेत्र में लंबे समय से अव्यवस्थित पार्किंग, ट्रैफिक जाम और गंदगी की समस्या बनी हुई थी। यह इलाका अच्छे व्यवसाय और लेडिज मार्केट के रूप में जाना जाता है, लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा था।
पूर्व में कई बार कलेक्टर, एसपी और नपा अधिकारी निरीक्षण कर चुके थे। अब मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण से यातायात व्यवस्था, वाहन सुरक्षा और व्यापारिक गतिविधियों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
नपा अध्यक्ष का रुख: “समस्या का स्थायी हल”
नगरपालिका अध्यक्ष रामादेवी बंसीलाल गुर्जर पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि
“यातायात व्यवस्था और आदर्श रोड की योजना के तहत काटजू मार्केट–घंटाघर क्षेत्र की पार्किंग समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।”




