राष्ट्रीय स्तर की कला कल्पना प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

मंदसौर।
मल्हारगढ़ तहसील के टकरावद गांव के होनहार छात्र हर्षित पिता अजय हंस ने महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ (पुणे) में आयोजित हस्तलेखन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। कक्षा दूसरी में अध्ययनरत हर्षित ने कला दर्पण आर्ट एकेडमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
हर्षित वर्तमान में देवगिरी इंग्लिश मीडियम स्कूल, पिंपरी-चिंचवड़ में अध्ययनरत हैं। उनकी इस उपलब्धि के चलते उनका चयन बाल गंधर्व आर्ट गैलरी में आयोजित होने वाली चौथी राष्ट्रीय स्तर की ‘कला कल्पना प्रतियोगिता’ के लिए भी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि हर्षित के पिता अजय हंस पुणे (महाराष्ट्र) में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। वहीं हर्षित, मंदसौर जिले के टकरावद गांव में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कैलाश हंस के सुपौत्र हैं।
महाराष्ट्र की धरती पर दशपुर अंचल का मान बढ़ाने पर हर्षित को परिवारजनों, ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।







