
परम पूज्य आचार्य श्री निपुणरत्न सुरीश्वर जी मा.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में आयोजन
मंदसौर।
वही पार्श्वनाथ तीर्थ पर आज से पांच दिवसीय ज्ञान संस्कार शिविर का शुभारंभ हो रहा है। यह शिविर परम पूज्य आचार्य श्री निपुणरत्न सुरीश्वर जी मा.सा. आदि ठाणा के पावन सानिध्य में श्रीमती मोहनभाई खुमानसिंह जी भंडारी परिवार के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है।
यह शिविर 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित होगा, जिसमें मंदसौर एवं आसपास के अंचलों से लगभग 120 बालक सहभागिता करेंगे।
संस्कारों के साथ जीवन जीने की कला सिखाएंगे गुरु भगवंत
शिविर के दौरान आचार्यश्री एवं गुरु भगवंतों द्वारा बालकों को जैन संस्कारों, आत्मिक अनुशासन तथा सुखी और संयमित जीवन जीने के हुनर सिखाए जाएंगे।
प्रतिदिन शिविर में—
सामूहिक प्रतिक्रमण
सामायिक
आत्मरक्षा प्रशिक्षण
प्राणायाम
अष्टप्रकारी पूजा
सात अंगशुद्धि
पांच अभिगम
खेलकूद एवं संध्या भक्ति
जैसे विविध आध्यात्मिक व संस्कारपरक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सु-व्यवस्थित आयोजन में कल्याण मित्र परिवार की सक्रिय भूमिका
शिविर को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने हेतु भंडारी परिवार के साथ-साथ कल्याण मित्र परिवार के सदस्य भी पूरी तन्मयता से सेवाएं दे रहे हैं।
पंजीयन शुल्क लौटाया जाएगा, आकर्षक बहुमान की व्यवस्था
शिविर में सहभागिता हेतु ₹500 पंजीयन शुल्क रखा गया है, जो शिविर समाप्ति के पश्चात प्रतिभागियों को वापस कर दिया जाएगा।
प्रतिभावान बालकों को बहुमान स्वरूप—
प्रथम पुरस्कार: 100 ग्राम चांदी
द्वितीय पुरस्कार: 50 ग्राम चांदी
तृतीय पुरस्कार: 25 ग्राम चांदी
प्रदान किए जाएंगे। वहीं, सभी बालकों को 5 ग्राम चांदी का सिक्का, साथ ही एक-एक पूजा की ड्रेस एवं सामायिक किट भी दी जाएगी।




