

लोग 2 किमी दूर अंतिम संस्कार को मजबूर
मंदसौर
मनासा। रोड स्थित रामतलाई मुक्तिधाम की 0.418 हेक्टेयर रिकॉर्डेड भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है, जिससे श्मशान की जगह लगातार सिमट रही है।जगह कम होने के कारण नगरवासियों को 2 किमी दूर बड़े श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है।वार्ड 15 के पार्षद दशरथ खाटवा ने आज एसडीएम किरण आंजना की जनसुनवाई में शिकायत रखते हुए कहा कि
“सरकारी ज़मीनों पर कब्जों की भरमार है, पर प्रशासन नोटिस से आगे बढ़ नहीं रहा।”
नगर परिषद ने मुक्तिधाम की बाउंड्री वॉल स्वीकृत कर रखी है, पर सीमांकन न होने से निर्माण अटका हुआ है।वार्डवासियों में आक्रोश है कि श्मशान जैसी संवेदनशील भूमि भी सुरक्षित नहीं।
एसडीएम का बयान
“अतिक्रमण की शिकायत मिली है। तहसीलदार को जांच के लिए मार्क किया है।सीमांकन हेतु Lokseva में आवेदन करें।”
किरण आंजना, एसडीएम मनासा



