

समय-सीमा में सभी अपूर्ण एवं ऑफलाइन फ़ॉर्म पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश
नगरी
शनिवार को एसडीएम शिवलाल शाक्य ने नगरी क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पांचों बूथों की प्रगति देखी और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान बूथ क्रमांक 279 की स्थिति सबसे कमजोर पाई गई, जहां मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने का कार्य काफी धीमा था। इस पर एसडीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर हर हाल में पुनरीक्षण कार्य पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि जो फ़ॉर्म ऑफलाइन भरे गए हैं, उन्हें प्राथमिकता से पोर्टल पर अपलोड किया जाए। साथ ही जिन फ़ॉर्मों में त्रुटि या अपूर्ण विवरण हैं, उन्हें तुरंत सुधारकर समय-सीमा के भीतर अपडेट करने के निर्देश दिए।




