
खरगोन। कसरावद के अदलपुरा–चिचली मार्ग पर एक तेंदुए का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कपास के खेत के पास मेड़ पर मृत पड़े इस तेंदुए को सबसे पहले पशु चरवाहों और किसानों ने देखा, जिसके बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को लाल रिबन लगाकर प्रतिबंधित जोन घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में तेंदुआ शिकार की आशंका जताई जा रही है।
जांच को मजबूत करने के लिए वन विभाग ने इंदौर से फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया है। टीम घटना स्थल पर सुराग तलाश रही है कि यह हादसा है या योजनाबद्ध शिकार।
मामला कसरावद वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बताया जा रहा है और इसे अब प्रोजेक्ट टाइगर और चीता कॉरिडोर सुरक्षा से भी जोड़कर देखा जा रहा है—क्योंकि हाल के महीनों में प्रदेश में वन्यजीवों पर खतरे बढ़ते दिख रहे हैं।





