
शाम ढलते ही लाइटिंग से निखरी मेला नगरी, अधिकारियों को खाद्य गुणवत्ता पर रखनी होगी नजर
मंदसौर।पशुपतिनाथ कार्तिक मेला अब पूरे रंग में नजर आने लगा है। झूले-चकरी, नाव झूला, फूड जोन, मीना बाजार और खिलौनों की दुकानों पर दिनभर रौनक रही। दोपहर में ही भीड़ बढ़ने लगी थी, वहीं शाम ढलते ही लाइटिंग के बीच मेला नगरी जगमगाने लगी।
बच्चों की टोली और परिवार झूलों का आनंद लेते नजर आए। सीतामऊ से आए मालवीय परिवार ने बताया — “हर साल आते हैं, इस बार झूले, नाव और खरीदारी का खूब आनंद लिया।”राजस्थान के अजमेर से आए झूला संचालक ने कहा कि “अब भीड़ बढ़ने से रोजगार पटरी पर आने लगा है।”

दोपहर से लेकर रात तक लगातार भीड़ बनी हुई है। फूड जोन में चाट-पकौड़ी और मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी गई।फोटो में साफ दिखाई देता है कि मेला अब पूरे शबाब पर है, बच्चे, युवा और महिलाएं मिलकर मेले का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
इधर, मौसम परिवर्तन के चलते खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर भी निगरानी जरूरी है। खुले में बिक रही वस्तुओं और तेलीय खाद्य पदार्थों की जांच प्रशासन को सतत करनी चाहिए, ताकि श्रद्धालु और आगंतुक बिना चिंता के मेला आनंद ले सकें।






