
जनसुनवाई में आमजन की शिकायतें सुनते पुलिस अधिकारी।
मंदसौर। मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित जनसुनवाई में पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएँ सुनीं। दोपहर तक 25 आवेदन प्राप्त हुए थे और आवेदन आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी रहा।
इस दौरान एडिशनल एसपी टी.सी.सी.एस. बघेल ने बताया कि अधिकतर आवेदन पारिवारिक विवाद, जमीन से जुड़े प्रकरण, तथा कुछ ऐसे मामले थे जिनमें पुलिस द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई थी।
जनसुनवाई में सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे। प्राप्त आवेदनों पर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को विधि-सम्मत एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और प्रत्येक प्रकरण का निष्पक्ष निराकरण सुनिश्चित किया जाए।




