
बैठक: दत्तात्रेय जयंती मनाई जाएगी
मंदसौर। ग्राम केसौदा मंडल भानपुरा स्थित हनुमान जी मंदिर परिसर में रविवार को दशनाम गोस्वामी समाज की बैठक भामाशाह अशोक भारती जी के सानिध्य में संपन्न हुई। बैठक में भगवान दत्तात्रेय जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, ग्राम मोड़क (जिला कोटा, राजस्थान) में दिनांक 3 दिसंबर 2025 को रात्रि में भजन संध्या तथा 4 दिसंबर 2025 को भगवान दत्तात्रेय जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मध्यप्रदेश और राजस्थान के विभिन्न मंडलों से आए दशनाम गोस्वामी समाज के महंतों एवं गणमान्य समाजबंधुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर समाज में प्रचलित कुरीतियों को समाप्त करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा सामाजिक एकता को सशक्त बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के पश्चात समाजबंधुओं ने सामूहिक रूप से भोजन प्रसादी का लाभ लिया।आयोजन के मुख्य भामाशाह अशोक भारती ने सभी समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार मोड़क पहुंचकर दत्तात्रेय जयंती के आयोजन को सफल बनाने की अपील की।





