
सुशासन भवन परिसर में बनेगा अत्याधुनिक अभिलेखागार भवन, प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम
मंदसौर। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को मंदसौर में प्रशासनिक सुदृढ़ता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की। उन्होंने 166 लाख रुपए की लागत से बनने वाले “राजस्व एवं सामान्य अभिलेखागार भवन” के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
यह भवन जिले के नवीन कलेक्टर कार्यालय परिसर (सुशासन भवन) में निर्मित किया जाएगा। भवन तैयार होने के बाद जिले के राजस्व से जुड़े अभिलेखों का सुरक्षित रख-रखाव, त्वरित अभिलेख प्रबंधन तथा प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

इस अवसर पर देवड़ा ने कहा कि शासन का उद्देश्य है — “प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक आधुनिक, पारदर्शी और जनता के प्रति जवाबदेह बनाना।” उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण से अधिकारी-कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा और रिकॉर्ड प्रबंधन में दक्षता आएगी।
कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।




